गिरिडीह : कला संगम की ओर से 8 और 9 सितंबर को होने वाले सारेगामा गीत प्रतियोगिता का ऑडिशन 2 सितंबर को अधिवक्ता संघ भवन गिरिडीह में होगा। प्रतियोगिता 7 से 15 वर्ष जूनियर और 15 से 30 वर्ष सीनियर के बीच होगी। पंजीयन शुल्क दो सौ रुपये है। यह जानकारी देते हुए कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि क्वार्टर फाइनल 8 सितंबर को, सेमीफाइनल और फाइनल 9 सितंबर को होगा। विजेता कलाकारों को स्व. नंद किशोर प्रसाद स्मृति शिल्ड, प्रमाणपत्र तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। पंजीयन फार्म शाहा गिफ्ट कार्नर एवं लेटेस्ट गिफ्ट कार्नर से 16 अगस्त से मिलने लगेगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। श्री कुंदन ने बताया कि 9 सितंबर को ही 10 बजे से अधिवक्ता संघ भवन में निःशुल्क कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण नृत्यांगन संजीव परिहस्त की ओर से दिया जायेगा। रेगुलर क्लास के लिए रोटरी हॉल में प्रशिक्षण चलेगा।