भोजपुर रंग महोत्सव आरा में कला संगम पुरस्कृत

 नाटक ‘हवालात’ के लिए मिला पुरस्कार
गिरिडीह : भोजपुर रंग महोत्सव आरा में कला संगम गिरिडीह की टीम ने अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, नृत्य प्रतियोगिता में नाटक ‘हवालात’ का मंचन किया। नाटक  के लेखक सर्वेश्वरदयाल सक्सेना हैं, जबकि निर्देशक सतीश कुन्दन ने किया। कुल 18 नाटको का मंचन किया गया, जिसमें कला संगम की ओर से मंचित नाटक ‘हवालात’ को प्रायोगिक नाटक में तृतीय स्थान मिला। कलाकार  नीतीश आनंद, रविश आनंद,  शुभम व विकास ने अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूटी। लाईट में सिद्धांत रंजन, साउंड में निशांत सुमन ने बेहतरीन कार्य किया। कलाकारों के प्रदर्शन पर संरक्षक राजेंद्र बगेडिया, अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने बधाई देते हुए कहा कला संगम का मान कलाकारों ने बढ़ाया है। बधाई देने वाले में उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, सह-संयोजक सुनील भूषण, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना कविंद्र भट्टाचार्य, गोपाल, ऋषि सलूजा, डॉ विकास लाल, श्रेयांस जैन आदि शामिल हैं।
फ़ोटो : नाटक ‘हवालात’ का मंचन करते कलाकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *