2 अक्टूबर को रेलवे में कंसेशन की मांग को लेकर एआईटीसी करेगी उपवास

–ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल का राजस्थान के अलवर में सम्पन्न हुआ दो दिवसीय चिंतन शिविर

गिरिडीह : पूरे देश में 2 अक्टूबर को रेलवे में कलाकारों को कन्सेशन दिलाने की मांग को लेकर उपवास किया जायेगा। यह निर्णय राजस्थान के अलवर में ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल (एआईटीसी) के तत्वावधान में 10-11 सितम्बर को चले चिंतन शिविर में लिया गया। यह जानकारी देते हुए एआईटीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मानव ने कहा कि रेलवे में कन्सेशन सीनियर सिटीजंस और कलाकारों को जो मिलता था, वह बंद कर दिया गया है, जिसे पुनः चालू कराने के लिए सुनील चौहान, राजित सिंह कंवर व सुरेन्द्र सागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रेल मंत्री से दिल्ली में मिलकर स्मार पत्र सौंपेगा। एआईटीसी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुन्दन ने कहा कि न‌ए सत्र के लिए 1 अप्रैल को चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग का गठन किया गया, जिसमें अजय मलकानी, राजेन्द्र बगेड़िया, अवधेश कुमार सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान चलेगा और दिसंबर में मतदाता सूची की घोषणा की जाएगी।
कुंदन ने बताया कि जरूरतमंद कलाकारों का जीवन बीमा कराया जायेगा तथा बीमारी की हालत में कलाकारों को आर्थिक मदद पहुंचाने का काम एआईटीसी करेगी। सरकार पर हर जिले में ऑडिटोरियम का निर्माण कराने का दवाब बनाया जायेगा। एआईटीसी के संविधान में संशोधन कर कार्यकारिणी के कार्यकाल को तीन वर्ष कर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सुनील चौहान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अशोक शर्मा ने किया।
चिंतन शिविर में पंजाब से परमिंदर पाल कौर, गोपाल शर्मा, उत्तर प्रदेश से सुनील दत्त विश्वकर्मा, भुपेंद्र वर्मा, झारखंड से सतीश कुन्दन, रविश आनन्द, मो निजाम, राजेन्द्र प्रसाद, बिहार से अशोक मानव, मनोज श्रीवास्तव, राजस्थान से अशोक शर्मा, राजीव, सुनील चौहान, हिमाचल प्रदेश से राजित सिंह कंवर, उत्तराखंड से धनंजय कुकरेती, पश्चिम बंगाल से जॉय मुखर्जी, उड़िसा से प्रविर जेना, मनोज कुमार नायक, रानू, दिल्ली से सुरेन्द्र सागर, हरियाणा से उमेश सरोज ने भाग लिया। दिल्ली ड्रमाट्रजी ग्रुप की ओर से केपी सक्सेना द्वारा लिखित नाटक ‘गज फूट इंच’ नाटक का मंचन हारूमल तोलानी सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान देशराज मीणा जी ने नि:शुल्क भोजन आवास की व्यवस्था की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *