गिरिडीह: ऑल इंडिया थियेटर कौंसिल के आह्वान पर कला संगम गिरिडीह ने टावर चौक के पास खूंटी के कोचांग गांव में नुक्कड़ नाटक करने गयी पांच लड़कियों के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सभी ने एक स्वर में महिला रंगकर्मियों के साथ बलात्कार करने वालों को फांसी दो, नुक्कड़ नाटककर्मियों को सुरक्षा दो जैसे नारे लगाये।
मौके पर कला संगम के संरक्षक सह पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव सतीश कुंदन, संयोजक अंजनी सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनय बख्शी व राजेश सिन्हा ने कहा कि खूंटी के कोचांग गांव की घटना निंदनीय है। पुलिस को अविलंब बलात्कारियों को गिरफ्तार करना चाहिए और जल्द से जल्द कोर्ट में सुनवाई कर उसे फांसी की सजा देनी चाहिए। सभी ने एक स्वर में पूरे देश में रंगकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने की सरकार से मांग की। मौके पर कला संगम के संजीव रंजन बुल्लू, रेणु वर्मा, सुनील मंथन शर्मा, मनोज मुन्ना, नीतीश आनंद, रवीश आनंद, सिद्धांत रंजन, क्रांति शाहा, उदय सिन्हा, आकाश रंजन, विकास रंजन, शुभम, सुमित कुमार के अलावा बद्री दास, फूल देवी आदि मौजूद थे।