गिरिडीह : कला संगम के तत्वावधान में रोटरी क्लब गिरिडीह के सभागार में नृत्य का प्रशिक्षण मंगलवार को शुरू हो गया। कत्थक नृत्य गुरु संजीव परिहस्त ने देवघर से आकर छात्राओं को नृत्य का प्रशिक्षण दिया। मौके पर कला संगम के सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि गिरिडीह में नृत्य प्रशिक्षण स्कूल शुरू होने पर आज पहला प्रशिक्षण शुरु हुआ। अभी एक महीने तक नामांकन निःशुल्क लिया जायेगा। नृत्य का क्लास लेने वालों में ऋचा कुमारी, नेहा मिश्रा, अपूर्वा राजलक्ष्मी, अंजलि, भूमि, सौम्या, अनुष्का, संस्कृति, नंदनी आदि शामिल है। मौके पर सुनील मंथन शर्मा, रवीश आनंद, शुभम, अंकिता शर्मा, विकास रंजन आदि भी मौजूद थे।