गिरिडीह : मॉब लीचिंग के सवाल पर रविवार को कला संगम ने मौलाना आजाद चौक पर नुक्कड़ नाटक किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने भीड़ में हो रही हत्याओं के पक्ष और विपक्ष के सवालों को बेहतरीन तरीके से उठाया। भीड़ जो कहीं भी किसी को मारने पर उतारू हो जाती है, वह सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना कर रही है। नुक्कड़ नाटक ने यह संदेश दिया है कि हम सब एक हैं और एकता में बल है। नाटक के लेखक कला संगम के सचिव सतीश कुंदन हैं। निर्देशन नीतीश आनंद ने किया। जबकि कलाकारों में रविश आनंद, शुभम, सुमित, नीतीश, विकास रंजन, आयुष, प्रशांत, अनुभव आदि ने उम्दा अभिनय किया।नुक्कड़ नाटक की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। मौके पर सह सचिव शिवेंद्र सिन्हा, मदन मंजर्वे, सरवर अली खान आदि मौजूद थे।