सारेगामा गीत प्रतियोगिता का सेमीफाइनल सम्पन्न

गिरिडीह: कला संगम के तत्वावधान में अधिवक्ता संघ भवन गिरिडीह में शनिवार को आयोजित स्व. नंदकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता-9 का सेमीफाइनल राउंड हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर सुनील पासवान, संरक्षक राजेन्द्र बगेड़िया, संरक्षक अरविंद कुमार, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सचिव सतीश कुंदन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि सुनील पासवान  ने कहा कि कला संगम गिरिडीह में प्रतिभा को निखारने का बेहतरीन कार्य कर रहा है और सतीश कुंदन जी ने गिरिडीह में कला संगम को सींचा है, जो काबिले-तारीफ है। उन्होंने कला संगम को हर स्तर पर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। संरक्षक राजेन्द्र बगेड़िया ने स्व. नंदकिशोर प्रसाद जी के पुत्रों की सराहना की और कहा कि उनकी सहमति और सहयोग से ही यह प्रतियोगिया नौ साल से लगातार होती आ रही है, जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। संरक्षक अरविंद कुमार ने फाइनल में विजयी प्रतिभागियों को गिफ्ट हैम्पर प्रदान करने की घोषणा की। संरक्षक अजय सिन्हा मंटू ने इस कार्यक्रम को लगातार कराये जाने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने कहा कि प्रतिभागियों की कला को तराशने में कला संगम महती कार्य कर रहा है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चूनुकान्त ने प्रतिभागियों को अपनी कला को निखारने की सलाह दी। सेमीफाइनल में 36 प्रतिभागियों ने अपना-अपना गायन प्रस्तुत किया। सेमीफाइनल के निर्णायक राजीव रंजन, रामकुमार सिन्हा, ऑरित चंद्रा व सरवर अली खान थे। म्यूजिशियन नाल पर शिबू, ऑर्गन पर हृदय सिन्हा, पैड पर राजू थे। मंच संचालन सतीश कुंदन एवं विवेक सहाय ने किया। फाइनल रविवार को शाम 4 बजे से होगा। इसके पहले कत्थक नृत्य का डेमो क्लास 11 बजे से देवघर के संजीव परिहस्त देंगे। मौके पर मुख्य सलाहकार सुरेंद्र कुमार सिन्हा, कानूनी सलाहकार विशाल आनंद, उपाध्यक्ष अंजनी सिन्हा,  सुनील मंथन शर्मा, मनोज मुन्ना,  कविंद्र भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीतिश आनंद, रवीश, शुभम, विकास रंजन आदि ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *