बंगला नाटक ‘थोर’ प्रथम, ‘आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं जी’ द्वितीय

–पुरस्कार वितरण के साथ कला संगम की तीन दिवसीय नाटक, शास्त्रीय, लोकनृत्य प्रतियोगिता का समापन
गिरिडीह : कला संगम की ओर से मोती सिनेमा हॉल में आयोजित तीन दिवसीय स्व. जगदीश प्रसाद कुशवाहा स्मृति अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोकनृत्य, शास्त्त्रीय नृत्य व मॉडर्न नृत्य प्रतियोगिता का मंगलवार की बीती रात पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि रांची के प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अजय मलकानी, निर्णायक अशोक मानव, मो. निज़ाम, वशिष्ठ सिन्हा, वैशाली राठौर, प्रदीप यादव, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ परिमल सिन्हा, सचिव सतीश कुंदन, उपाध्यक्ष राजीव सिन्हा, सह सचिव मदन मंजर्वे, सह संयोजक राजेश सिन्हा व डॉ पायल वर्मा ने किया।
नाटकों में प्रथम श्रद्धांजलि बंगाल के ‘थोर’, द्वितीय मासूम आर्ट डाल्टनगंज के ‘आप कौन चीज के डायरेक्टर हैं जी’, तृतीय दिल्ली ड्रामाटर्जी के ‘दिग्दर्शक’ और सांत्वना बांग्लार सिंचन कोलकाता के ‘चेतनोय चेतन्य’ व मेघदूतम वाराणसी के ‘बेवफा’ को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता देवांग प्रताप सिंह प्रथम, सैकत चट्टोपाध्याय द्वितीय, अयान बनर्जी तृतीय व अजय रौशन सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता कौशिक गांगुली प्रथम, निहार रंजन मिश्रा द्वितीय, सुनील दत्त विश्वकर्मा तृतीय व अनुज प्रसाद सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पापिया तालुकदार प्रथम, ज्योति द्वितीय, कुसुम मिश्रा तृतीय व ज्योति रेयकवाड सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री रीमा बोस प्रथम, राजलक्ष्मी मिश्रा द्वितीय, शिवांगी गौर तृतीय व सुप्रिया सेन सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ खलनायक अमरकुमार मांजा प्रथम, योगराज चौधुरी द्वितीय, करण स्वर्णकार तृतीय व रविकांत मिश्रा सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेत्री रिंकी घोष प्रथम, मृणाल शर्मा द्वितीय, आयुषी लाल तृतीय व अनुराधा रॉय सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक शंकर प्रसाद बनर्जी प्रथम, सैकत चट्टोपाध्याय द्वितीय, सुनील चौहान तृतीय व विमान चौधुरी सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ लेखक प्रियम जानी प्रथम, शंकर प्रसाद बनर्जी द्वितीय, विमान चौधुरी तृतीय व योगेश मेहता सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार लाक्षी मिश्रा प्रथम, नव्या द्वितीय, ओश्को नासकर तृतीय व चेतन्य मिश्रा सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार सिकन्दर प्रथम, उज्ज्वल सिन्हा द्वितीय, बिट्टू कुमार तृतीय व राजप्रतिक पाल सांत्वना, सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता गौरव राय प्रथम, सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वितीय, संदीप चट्टोपाध्याय तृतीय व अविनाश तिवारी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए।
लोकनृत्य समूह में प्रथम कला निकेतन धनबाद, द्वितीय नृत्यांगना पश्चिम बंगाल, तृतीय महाश्वेता कला केंद्र व सांत्वना आजमगढ़ ग्रुप, लोकनृत्य एकल जूनियर में प्रथम समग्न्या दास, द्वितीय अनन्या दास, तृतीय अनोखी भंडारी, सांत्वना संस्थिता घोष, अध्यक्षीय प्रियानी बनर्जी, प्रिशा तिवारी, लोकनृत्य एकल सीनियर में प्रथम राममनोहर, द्वितीय प्रियांशु सोनकर, तृतीय डिम्पल शर्मा, सांत्वना सिया मजुमदार, अध्यक्षीय देबाश्रीता सरकार, शास्त्रीय नृत्य समूह में प्रथम कला निकेतन धनबाद, द्वितीय महाश्वेता कला केंद्र, शास्त्रीय नृत्य एकल सीनियर में प्रथम देबाश्रीता सरकार, द्वितीय अयंकिता रॉय, तृतीय डिम्पल शर्मा, सांत्वना बरनाली पाल, शास्त्रीय नृत्य जूनियर में प्रथम प्रियानी बनर्जी, द्वितीय अनीशा सेन, तृतीय स्वश्रुति रॉय, सांत्वना अनन्या दास, समग्न्या दास, सेमी क्लासिकल डांस में प्रथम नृत्योपासना, द्वितीय हुनर आजमगढ़, क्रिएटिव डांस में प्रथम वीरभद्र, द्वितीय ज्योति राणा, तृतीय हर्षिता, सेमी क्लासिकल सोलो में प्रथम प्रियानी बनर्जी, द्वितीय स्वश्रुति रॉय, तृतीय सोहिनी मुखर्जी, चतुर्थ अनीशा सेन, सेमी क्लासिकल सोलो सीनियर में प्रथम देबाश्रीता सरकार, द्वितीय बिमान चौधुरी, तृतीय अयंकिता रॉय, चतुर्थ समग्न्या दास, अध्यक्षीय सिया मजुमदार, वेस्टर्न ग्रुप डांस में प्रथम वरस्टाइल डांस ग्रुप आजमगढ़, द्वितीय ब्लू डांस वारियर, तृतीय काजल कामिनी, वेस्टर्न सोलो में प्रथम आशीष चौहान, द्वितीय प्रियांशु गोप, तृतीय अनन्या सिंह और सोलो में  अध्यक्षीय शिव सावन को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
अंत मे कला संगम की नृत्यांगना अंजली, भूमि, कीर्ति, तेजस्विनी, नंदनी मंथन, संस्कृति आनंद, अदिति, आरुषि, अंशिका व वर्षा को भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर निर्देशक आफताब राणा, बादल, मुख्य सलाहकार कृष्ण कुमार सिन्हा, सह सचिव शिवेंद्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनय बक्सी, संगीत प्रमुख ऑरित चंद्र, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, राजीव रंजन, नीलम सिन्हा, अनुपम किशोर, नेहा सिन्हा, अंकिता शर्मा, रबीश, शुभम, सिद्धान्त, विकास, क्रांति शाहा, शीलधर प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *