— कला संगम की बैठक में दी गयी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि
गिरिडीह : कोरोना काल के बाद कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यक्रम जारी रखने को लेकर कला संगम गिरिडीह की बैठक शुक्रवार की देर रात अधिवक्ता संघ भवन में मुख्य सलाहकार कृष्ण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव सतीश कुन्दन ने किया। बैठक में इस वर्ष राष्ट्रीय कार्यक्रम के स्थगित किए जाने का अनुमोदन किया गया। निरंतर कार्यक्रम करने का भी निर्णय किया गया, जिसमें अप्रैल में लता मंगेशकर की याद में सुगम संगीत, मई में चित्रकला प्रतियोगिता, जून में एक सप्ताह का प्रोडक्शन ओरियेंटेड कार्यशाला तथा अगस्त माह में सारेगामा गीत प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कला संगम के दिवंगत सदस्य मिथिलेश कंधवे, संरक्षक श्रेयांस जैन के दादा जी विमल चंद्र सरावगी, पूर्व संरक्षक स्व दशरथ राम के पुत्र सुशील कंधवे, लता मंगेशकर और बप्पी लाहिड़ी के निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
बैठक में संरक्षक राजेन्द्र बगेडिया, अजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष बिनय बक्सी, सह सचिव मदन मंजर्वे, नीतीश आनन्द, रविश आनन्द, शुभम कुमार, विकास रंजन, आकाश रंजन, मनोज कुमार मुन्ना, संजय कुमार सिन्हा, क्रांति साहा, निशांत सुमन, प्रशांत, सिद्धांत रंजन आदि मौजूद थे।