स्व. नन्द किशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता का महा मुकाबला 3-4 सितम्बर को
गिरिडीह : कला संगम के तत्वावधान में 3-4 सितम्बर को स्व. नन्द किशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता का महा मुकाबला बरनवाल धर्मशाला में होगा। 7 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत नगर भवन में कला संगम की ओर से बिरसा मुंडा, फूलो-झानो व छऊ नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जाएगा। 20 अगस्त से 15 दिवसीय आवासीय प्रोडक्शन ओरियेंटेड कार्यशाला होगी, जिसमें अंतिम दिन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। यह निर्णय कला संगम की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सलाहकार कृष्ण कुमार सिन्हा ने की।
सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि 15 दिवसीय कार्यशाला ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल और कला संगम के संयुक्त तत्वावधान में की जाएगी। ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल नि: शुल्क प्रशिक्षक उपलब्ध करायेगी, जिसमें एआईटीसी के राष्ट्रीय संरक्षक वरिष्ठ रंगकर्मी तथा नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के फैकल्टी प्रो अजय मलकानी, एआईटीसी के उपाध्यक्ष मो. निजाम, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, सलाहकार शिवलाल सागर, राष्ट्रीय सचिव सुनील चौहान प्रशिक्षक होंगे। अनुमानित बजट में आजीवन सदस्य और संरक्षक सहयोग करेंगे। तत्काल उपाध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने अपना सहयोग का चेक बैठक में ही प्रदान कर दिया।
बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने तथा संस्था के प्रति उदासीन रहने वाले सदस्यों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में संरक्षक अजय कुमार सिन्हा,, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष बिनय बक्शी, नयनदीप सिन्हा, संगीत प्रमुख अरित चंन्द्रा, सुजय गुप्ता, सह सचिव शिवेंद्र कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, नाट्य प्रमुख नीतीश आनन्द, शिलधर प्रसाद, रविश आनन्द, विकास रंजन, शुभम कुमार, सिद्धांत रंजन, कविन्दर भट्टाचार्य, गौतम आदि उपस्थित थे।