गिरिडीह : आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर डी भी सी द्वारा सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के प्रचार-प्रसार तथा जनजागरण अभियान के तहत अक्षय उर्जा कार्यक्रम 27 जुलाई 22 को नगर भवन में आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट घर-घर बिजली तथा सौर ऊर्जा पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘नई किरण’ का मंचन कला संगम गिरिडीह के कलाकारों ने किया। कला संगम के नीतीश आनन्द, विकास रंजन, शुभम कुमार, रविश आनन्द, आकाश रंजन, दिब्या सहाय, प्रशांत, प्रथम ने भाग लिया। संगीत में नाल पर सुनील लाभ, हारमोनियम पर अरितचंद्रा, सतीश कुन्दन, सिद्धांत रंजन आदि उपस्थित थे।