कला संगम के विजेता कलाकर सम्मानित

— सारेगामा गीत प्रतियोगिता की समीक्षा, 16 अगस्त से नाट्य कार्यशाला


गिरिडीह : कला संगम गिरिडीह की ओर से अगस्त में होने वाली सारेगामा गीत प्रतियोगिता का ऑडिशन 31 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय वकालत खाना में आयोजित बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता संरक्षक राजेन्द्र बगेडिया ने की। यहां सारेगामा गीत प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा की गई। नियमावली तथा निर्णायक पर विमर्श किया गया। इसके साथ ही धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय नाटक व नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को संरक्षक राजेन्द्र बगेडिया एवं अजय कुमार सिन्हा के हाथों सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं ने प्रथम पुरस्कार की ट्राफी संरक्षक को सुपुर्द किया।


सचिव सतीश कुंदन ने बताया कि सारेगामा गीत प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश फार्म साहा गिफ्ट कॉर्नर, वकालतखाना परिसर में सचिव कला संगम के सचिव, संगीत प्रभारी अरितचंन्द्रा, संगीत शिक्षक नयन दीप सिन्हा से प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जुलाई होगी। प्रतियोगिता दो आयु वर्ग में 7-15 जूनियर तथा 16-40 सीनियर माना जायेगा। सभी विजेताओं को स्व नन्द किशोर प्रसाद स्मृति शिल्ड तथा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। फाइनल राउंड में पहुंचने वाले 10 कलाकारों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। निर्णायक का निर्णय सभी को मान्य होगा।


16 अगस्त से 15 दिनों की नाट्य कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया जो ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। इसके लिए बाहरी कलाकारों को पंजीयन शुल्क जमा करना होगा। प्रशिक्षकों में एनएसडी तथा अनुभवी नाट्य विशेषज्ञ को बुलाया जाएगा। वरिष्ठ रंगकर्मी व निर्देशक अजय मलकानी की देखरेख में कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
बैठक के अंत में गजल गायक स्व. भुपेंद्र जी तथा झारखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी अशोक पागल के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में संरक्षक राजेन्द्र बगेडिया के अलावा संरक्षक अजय कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, राजीव कुमार सिन्हा सचिव सतीश कुन्दन, सह सचिव मदन मंजर्वे, सह संयोजक राजेश सिन्हा, संगीत प्रभारी अरितचंन्द्रा संगीत शिक्षक नयन दीप सिन्हा, राजीव सिन्हा, शिलधर प्रसाद, संजय सिन्हा, मुख्य सलाहकार श्री कृष्ण कुमार सिन्हा, राजीव रंजन, नाट्य प्रमुख नीतीश आनन्द, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना, रविश आनन्द, विकास रंजन, शुभम कुमार, आकाश रंजन, सिद्धांत रंजन, प्रशांत, सुनील लाभ, गोपाल दा, कविन्द्र भट्टाचार्य,उत्तम चक्रवर्ती, आनन्द वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *